हरीश सालवे  भारत के  बल्कि विश्व के सबसे महंगे वकीलों में से एक हैं। वे 1999 से 2002 के बीच भारत के सॉलिसिटर जनरल के रूप में भी काम कर चुके हैं

फली सैम नरीमन जी का सुप्रीम कोर्ट के सबसे अच्छे वकीलों में से एक माना जाता है। भारत सरकार द्वारा इन्हें 1991 में पद्म भूषण व 2007 में इन्हें पद्म विभूषण से नवाजा गया था।

के. के वेणुगोपाल जी  भारत के 15वें अटार्नी जनरल रह चुकेहै। इनको भारत सरकारद्वारा पद्म भूषण व पद्म विभूषणसे भी सम्मानित किया जा चुका है।के. के वेणुगोपाल भी देश के सबसे महंगे वकीलों में से एक माने जाते है

के. परासरण भारत के बहुत वरिष्ठ वकीले  रुप में जाने जाते है। के. परासरण जी को इंडियन बार कॉउंसिल के पितामाह के नाम से भी जाना जाता है |इनकों 2003 मे पदम भूषण व 2011 में इन्हे पद्म विभूषण के द्वारा सम्मानित किया गया था।

अभिषेक मनु सिंघवी  इन्हे भी सुप्रीम कोर्ट  के सिनियर वकील के रुप में जाना जाता है। ये 37 वर्ष की आयु में सबसे कम उम्र में भारत के अटॉर्नी जनरल बन गये थे। इनके द्वारा कोर्ट की एक सुनवाई के लिए 10 से 15 लाख रुपये लिए जाते है।