शनि अपने पुत्र को खा रहा है इस पेटिंग का इतिहास :Saturn devouring his son painting history

Saturn Devouring His Son इस पेटिंग को स्पॅनिश आर्टिस्ट फ्रैंसिस्को गोया ने बनाया था।इस पेटिंग में दिखाया गया है की सैटर्न नाम का राक्षस अपने नवजात बच्चे को खा रहा है।ये तस्वीर गोया की बनाई कुछ 14 गिनी चुनी डार्क पेटिंग में से एक थी।
पेटिंग के पिछे की कहानी भी डराने वाली है।सैटर्न ने अपने पिता की हत्या कर दि थी, जिसके बाद उसे लगने लगा की इसके बाद उसकी जोभी संतान होगी उसे वह मार देगी। इस डर से जब भी सैटर्न की संतान होती उन्हे वह मार देता इसी तरह सैटर्न ने अपने दो बच्चों को मार दिया।लेकिन जब तीसरा बच्चा हुआ तो पत्नीने बच्चे को छिपा दिया और उसके जगह उसके कपडे में पत्थर लपेटकर दे दिया।बाद में उसका तीसरा बच्चा जूपिटर बच गया और बाद में उसने सैटर्न की जगह ली।

Saturn Devouring His Son पेटिंग

इस पेटिंग को गोया ने 1819 और 1823 के बीच अपने घर की दीवार पर पेंट किया था।143 cm × 81 cm के आकार की ये पेंटिंग 1819 से 1823 के बीच तैयार की गई थी।गोया की मृत्यू के बाद उसे कैनवास पर बनाया गया।गोया की इस पेटिंग के बारे में बताया जाता है की यह पेटिंग रोमन मिथक को दर्शाती है।
पेटिंग में गोया ने एक नग्न आदमी को तिरछेवालो और थोडी आखो के साथ चित्रित किया है।जो पहले से ही अपने बच्चे के सिर को खा चुका है।

गोया की इस पेटिंग को मैड्रिड के संग्रहालय Museo del Pardo में अभी भी संभाल कर रखा गया है।ये पेटिंग 2010 में इंटरनेट पर वायरल हुई थी ।और पेटिंग के फोटोशॉप इमेज पसंद किये थे।

<<क्या आप को पत्ता है ? भारत में सबसे ज्यादा डिग्री किसके पास है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!