हिममानव यति का रहस्य |Mystery of Himalayan Yeti

यह दुनिया बहुत अविश्वसनीय जिज्ञासा से भरी पडी हैं।आज हम बात करेंगें यति (हिममानव ) के बारें में आपने यति के बारे में कई जगह सुना होगा की भालू और वानर जैसा दिखनेवाला इन्सानसे भी बडा क्या सचमुच ऐसा जानवर दुनिया में हैं जिसके बारे में हमें बताया गया हैं । यदि हैं तो कैसा दिखता हैं यति।

यति की काल्पनिक तस्वीर

यति जो हिमालय जैसे जगह में जंगल और पहाडों मे रहता है ।जिन लोगों ने उसे देखा हैं  वो कहते हैं की उसका पूरा शरीर बालों से भरा हैं।और वो सामान्य मानव से भी उॅचा हैं और उसकी शक्कल भालू और बंदर जैसी दिखती हैं । उसका वजन 200 किलो करीब कहा जाता हैं।
 यति हमेशा घने उचे  जंगल पहाडोंमें रहता हैं।जिन लोगों ने देखा हैं वो बोलते हैं की वो मनुष्य से भी लंबा सब शरीर बालोंसे घेरा हुआ हैं उसके शरीर से अजीब सी गंध आती हैं।और वो अजीब सा चिखता हैं।
  नेपाल और भूतान जैसे शहरो में उसे देखने की चर्चा होती रहती हैं।लोगोंका माना हैं की वो रात को शिकार करते हैं और दिन में सोते हैं।
  जब भारतीय  सेना 9 एप्रिल 2019 को नेपाल के पास मकालू बेस कैंप में यति के पैरों के निशाण पाये गये उन्होंने इसकी तस्विरे ट्टिव्टिर कि जरीये साझा कि थी ।इन पैरों के निशाण का आकार 32×15 इंच हैं।तबसे यति  चर्चित विषय बन गया 

ट्वीट्र पर साझा की गई तस्वीर

पहली बार यति को 1832में जेम्स प्रिन्सेंस के जर्नल ऑफ द सोसायटी ऑफ बंगाल के गिर्यारोहक बी.एच.होजसन ने पहले यति देखने का हिमालय के अनुभवों में लिखा था।1889 में अंमल हिमालयाज में लॅरिस वाडेलाने एक विशाल दो पैरों वाला भालू जैसा प्राणी देखने का लिखा था।1925 में जर्मन के फोटोग्राफर तथा राॅयर जिओग्राफीकल सोसायटी के सदस्य एम.ए.टोम्बाजी लिखते हैं। उन्होंने एक ऐसे प्राणी को देखा जो इंसान की तरह चल रहा हैं । उन्होंने इसे 200 मी दूर से देख रहे थे उसके शरीर पर अधिक मात्रासे बाल थे दिखने में काला था। उसके शरीर पर कपडे नही थे उसके पैरों के निशाण 7इंच थे।

1951 को माऊंट एव्हरेस्ट पे चढते समय एरिक शिप्टन ने सागरतल के बर्फ में बडे पैरों केनिशाण की फोटो निकाली ये तस्वीर चर्चा और विवादोंकीकारन बन गई थी।1986रिनहोल्ड मेसनर ट्रेकर ने यति अस्तित्व होने  का दावा किया था ।2007 में अमेरिका के टेलिव्हिजन  शोके होस्ट  जोरा गेट्स यति  के पैरों के निशाण देखे  इसकी लंबाई 33 सें मी. थी।

2013 में यति के मिले बालों के दात के ये‌सेही सैंपल के ऑकसफर्ड के जेनेटिक्स विशेशज्ञ ब्रायन साइक्स ने  डि.एन.ए रिपोर्ट निकाली।उसमें आसपास के जानवरों रिपोर्ट मिलते थी ।एक दो सै़पल हजारों साल पहलेंके भालू की थी।

कई पवर्तारोही,ट्रेकर ने अपने यति के अनभवोंके जरिये यति के अस्तित्व के बारे कई किताबे  लिखी हैं। यति के विषय पर फिल्मे ,कई टिव्ही शोमें यति को निर्दयी माणूस ,दैत्य ,असूर, राक्षस भी कहा हैं ।यति मनुष्यसे बचने के लिये गुफों में वास्तव करता हैं।
 भारत और  नेपाल में यति अमेरिका में बिग फुट, ब्राझील में मपिंगुरे,ऑस्ट्रेलिया में योवेई येसेही हिममानव,स्नोमॅन भी कहा जाता हैं।

यति जैसा कोई जानवर या हिममानव नही हैं।पहाड में वास्तव करने वाले भालू की ये  उपजाति हैं।आज तक कोई यकिन से यति होने का पक्का सबूत नहीं दे पाये।

शेयर मार्केट का इतिहास – Share market in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!