बाॅलीवुड क्वीन कंगना राणावत की बायोग्राफी:Bollywood queen Kangana Ranaut biography
कंगना राणावत का जन्म 23 मार्च 1987 को भाम्बला हिमाचल प्रदेश में हुआ |उनके पिता का नाम अमरदीप राणावत है वो व्यापारी थे,उनकी माॅ आशा रानावत स्कूल की टिचर थी |कंगना को एक बडी बहन रंगोली और छोटा भाई अक्षत है |
कंगना बचपन से जिद्धी थी उनको कोई चीज चाहिए तो चाहिए थी एक बार जब उनके पिता ने उनके लिये गुडिया और भाई के लिये गन लाई थी, तब उनको भी गन चाहिए थी तो वो नहीं मिली तो उन्होंने गुडिया को भी लिया नही|
कंगना की प्रारंभिक शिक्षा डी. एवी.स्कूल चंदीगड में हुआ |वो शिक्षा में अच्छी थी इसलिए घर वाले उनको डाॅक्टर बनने के लिये प्रोत्साहन कर रहे थे|इसी वजहसे उनके उपर शिक्षा का दबाव बडा और वो बारव्ही में एक विषय में फेल हुई |इसी कारन वो आगे पढना नहीं चाहती थी |उन्होंने अपना घर छोड दिया और दिल्ली आ गई |
दिल्ली आने के बाद उनको बहोत कठिनायोंका सामना करना पडा |वो बहूत बाद में उन्होंने अपना करियर माॅडेलिंग में किया |उन्होंने एक एजन्सीं जाॅईन किई |बाद में किसी कारन उन्होंने इस एजन्सीं को छोड दिया |
कुछ दिनों के बाद उन्होंने फिल्म में एक्टिंग सिखने को शुरू किया |वो आशा चन्द्रा एक्टिंग स्कूल में एक्टिंग सिखने जाती थी |उन्होंने तीन-चार महिने में एक्टिंग सीख ली |

कंगना की पहली फिल्म 2006 में आई गैंगस्टर थी |इस फिल्म के डायरेक्टर अनुराग बासू और प्रोड्युसर मुकेश भट्ट थे |इस फिल्म के लिये कंगना को इंडियन फिल्म फेयर अवार्ड में बेस्ट फिमेल डीबेट अवार्ड मिला |
कंगना जी अपने प्रेमसंबंध के लिये और विवादित बयानों के काफी विवादों में घेरी हुई थी| उनके खुले विचार वो अपने सोशल नेटवर्क पर बया करती हैं |
कंगना राणावत की कुछ बेहतरीन फिल्मे :फैशन ,तनु वेड्स मनु, क्वीन,वन्स अपोन ए टाईम इन मुंम्बई ,तनु वेड्स मनु रिटर्न
कंगना की आनेवाली फिल्म थलायवी का बहोत इंतजांर कर रहे है |ये फिल्म साऊथ फिल्म इंडस्ट्री की पूर्व अभिनेत्री और तामिळनाडू की 5 बार पूर्व मुख्यमंत्री बनी हुई जयललिता की बायोपिक है |ये फिल्म के लिये जनता बेसभरीसे इंतजांर कर रही है | आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट करके जरूर बताना और इस पोस्ट में कोई कमी हो तो कमेंट करके सूचित किजीए।