आर्यन खान ड्रग केस अपडेट: Aryan Khan Drug Case Update

2 ऑक्टोबर 2021को NCB (Narcatics Cantrol Bureau) ने मुंबई से गोवा जा रही क्रूज (Empress ship) पे रेड मारी| इस क्रूज पे पार्टी चल रही थी। इस पार्टी में कई प्रतिबंधित ड्रग्ज का इस्तेमाल किया जा रहा था | इस ऑपरेशन में कई प्रतिबंधित ड्रग्ज बरामद किए गए, जैसे 13 ग्रॅम कोकीन,21ग्राम चरस,22 MDMA pills और 133,000 रूपये मिले |इस रेड में नुपूर सतेजा,इसमित सिंह चड्डा,मोहक जैसवाल, विक्रांत चादकर, गोमीत चोप्रा, मूनमून, अरबाज मर्चंड और आर्यन खान को हिरासत में लिया|

3 Oct 2021 रविवार को 2 बजे मूनमून,अरबाज और आर्यन को गिरफ्तार किया |और उनको स्पेशल हायकोर्ट में पेश किया गया इस केस के सुनवाई में NCB वकील ने कहा उन लोंगो को बेल मिल सकती है |लेकिन ये लोग इस केस में अवैध सामग्री और व्हाट्सएप चैट को रिकाॅर्ड करना है | तो इन तिंनोंको 2 दिन की कस्टडी दी जाये |ताकी हमें जाच में मदत मिल सकती है|लेकिन आर्यन खान के वकील ने बहस करके उनके मुअकील के पास कोई ड्रग्ज नहीं मिले या सेवन नहीं किया तो उनको बेल मिलनी चाहिए|आर्यन खान को गिरफ्तार करना उनके उपर गलत आरोप करना तो कोई समज नही होता।NCB को अपनी पूछताज करने के लिये वो एक दिन कस्टडी के लिये मागं करते है |दोंनों की बाजू सूनकर कोर्ट ने फैसला किया |आर्यन खान को एक दिन की NCB कस्टडी दी गई वों कस्टडी के लिये मान गये । तब तक वो हिरासत में रहे ।

4 ऑक्टोबर उस शाम को और 5 लोंगो को अरेस्ट किया |सभी लोग मिलके 8 हो गये |अगले दिन सब वो कोर्ट में पेश हुये |कोर्ट में NCB बहस करती है |उन्होंने अरबाज, मूनमून और आर्यन के व्हाट्सएप चैट निकाली |उनको चॅट पे बडे शाॅकीन और साक्ष्य मिले ।बरामत किये चॅट से ये साबित होता है की यहा आंतरराष्ट्रीय ड्रग्ज रॅकेट चल रहा है |साथ में NCB ने यह भी कहा उन्होंने जुहू से ड्रग्ज सप्लायर को अरेस्ट किया |उसके पास भारी मात्रा से ड्रग्ज व्यावसायिक मात्रा पाया गया | इस कारन से NCB ने कोर्ट पे कहा उनकी कस्टडी बडा दी जाये |अब तक11 ऑक्टोबर कोर्ट ने यह फैसला किया उनकी कस्टडी बडा दी जाती है|लेकिन 11th ऑक्टोबंर नहीं बलकि 7ऑक्टोबंर तक सारे 8 लोग हिरासत में रहे |

दुसरी तरफ ये जो क्रुज थी Cordelia Cruises कंपनी थी इसके CEO है उनका भी स्टेटमेंट लिया गया वो प्रत्यक्ष रूप से औरअप्रत्‍यक्ष रूप से इस केस में लेना देना नहीं है|
Cordelia Cruises ने क्रुज प्रायव्हेट दिल्ली इवेंट मैनेजमेंट कंपनी वो कहते है की वो NCB को इस मीशन पे पूरी मदत करेंगे |
बाद में NCB ने उस रात को पार्टी में आने वाले पॅसेंजर की लिस्ट और cctv फुटेज की माॅगता है|जो दिल्ली बेस इंवेट मॅनेजमेंट कंपनी वो इसमें फस गयी ।5 ऑक्टोबर को उस मॅनेजमेंट कंपनी के 4 कर्मचारी को अरेस्ट कर लिया गया | मानव सिंगदल, भास्कर अरोरा, अ‍ॅडिशनल डायरेक्टर समीर सहेगल और गोपालजी आनंद और तीन लोग भागे हुये है|

7 ऑक्टोबर तक इस केस के लिये 17 लोग अरेस्ट हो चुके है|और 7ऑक्टोबंर को NCB को कोर्ट कहता है अब कोई कस्टडी नही होगी |अरबाज, आर्यन और मूनमून कस्टडी में रहेंगें |

8 ऑक्टोबर को बारा बजे बेल अप्लीकेशन की इयरींग होती है और 8 ऑक्टोबर को भी आर्यन को बेल नही मिलती और इसका कारण बताया जाता है |ये इयरींग गलत कोर्ट में हुई है |आपको बेल के लिये बेहेस करनी है ,तो वो स्पेशल कोर्ट NDPS में करना चाहिये था यहा नहीं करना था |इस कोर्ट में क्षेत्राधिकार नहीं थी |

आर्यन को ड्रग्स केस में अभी तक जमानत नहीं मिली है स्पेशल कोर्ट NDPS आर्यन को और अन्य लोगों को 30 ऑक्टोबर तक हिरासत बढा दी है।

आर्यन खान के उपर NDPS 8C, 20B,27और 35 धारा लगाये गये है।।और इस जूर्म मे 1साल की जेल या 20 हजार का जूर्माना देना पडता है ।और आर्यन खान अभी भी जेल में है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!